आगरा – आगरा के डाडकी गांव में गैस सिलेंडर फटने से 5 की मौत

0
320

रिपोर्ट – नसीम अहमद /आगरा –  आगरा से करीब 50 किलो मीटर दूर  इरादतनगर थाना के डाडकी गांव में सोमवार देर रात खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। आग में झुलसे  और चोटिल हुए लोगों को इलाज के लिए सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला मकान का एक हिस्सा ध्वस्त होने से मलबे की चपेट में आकर भी कुछ लोग चोटिल हो गए । लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज़ें दूर दूर तक सुनाई दी और घटना स्थल पर कोहराम मच गया l   घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।  बाद में ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया l

पुलिस के मुताबिक गांव में हिम्मत सिंह के घर की रसोई में खाना बन रहा था। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने से  सिलेंडर में आग लग गई। आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने की कोशिश की इस दौरान तेज धमाके के साथ अचानक सिलेंडर फट गया। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग झुलस गये l

इस तरह के हादसे के बारे में गैस एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य तौर लोग लापरवाही करते हैं और गैस की दुर्गंध आने पर पाइप व् गैस सिलेंडर को चैक नहीं किया जाता, पाइप जो काफी इस्तेमाल के बाद कहीं से कट या फ़ट जाते हैं , वक्त पर बदले नहीं जाते या सिलेंडर से रिसाव होने से इस तरह के दुखद हादसे हो जाते हैं l