आगरा में कल देर शाम आए भीषण तूफान में 8 लोगों की मौत और दर्जनों लोग घायल

0
183

नसीम अहमद / आगरा –  उत्तर प्रदेश के आगरा में देर शाम आंधी और भारी बारिश का तूफान लोगों पर कहर बनकर टूटा, ताज नगरी आगरा में शहर के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी और बारिश का  प्रकोप पूरी तरह से देखा गया शहरी इलाकों की बात की जाए तो जगह-जगह सैकड़ों बड़े बड़े पेड़ आंधी में उखड़ कर गिर पड़े l इसी आंधी और तूफान ने ताजमहल के दक्षिण गेट की मुख्य द्वार की बुर्जी की मीनार भी टूट कर गिर पड़ी l  मौके पर ए एस आई के कर्मचारियों ने टूटी हुई बुर्ज का मलबा हटाकर मौके से साफ कर दिया गया है l आगरा में अब तक 8 लोगो की मौत इस तूफान और आंधी के चलते हो गयी है और दर्जनों लोगों के घायल हो जाने की खबर है l आगरा का एम जी रोड और माल रोड पूरी तरह से बंद है शहर और देहात मे बिजली की सप्लाई भी बंद पड़ी होने से आगरा मे चारों  और अंधेरा पसरा हुया है l