इन्द्री – महिला पुलिस वोलंटियर महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में उन्हें सचेत करें – डी.एस.पी.

0
153

इन्द्री – आज इन्द्री के उप-पुलिस अधीक्षक कुशल सिंह ने थाना में क्षेत्र की सभी महिला पुलिस वोलंटियर के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। जहां पर कुशल सिंह ने उन्हें महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी व इन अपराधों पर नकेल कसने में पुलिस के सहायक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला पुलिस वोलंटियर को महिला हेल्प लाइन नं0-1091 के महत्व के बारे में बताया और उन्हें कहा कि वे अपने गांव व वार्ड की सभी महिलाओं को इसके बारे में जानकारी दें।

डी.एस.पी. ने सभी को मुख्य रूप से छोटे बच्चों के साथ घट रही घटनाओं के प्रति सचेत करते हुए कहा कि वे अपने आसपास छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें। शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को गुडटच व बैडटच के बारे में बताएं । बच्चों को समझाएं कि वे किसी भी अंजान व्यक्ति से कोई खाने की वस्तु लेकर न खाए और न ही अपने माता-पिता को बताए बिना किसी के साथ ईधर-उधर घुमने जाएं। यदि कोई उनसे बात करने और खाने की कोई वस्तु देने का प्रयास करे तो उसके बारे में तुरंत अपने माता-पिता और स्कूल अध्यापक को बताए।  वे अपने आस-पास के क्षेत्र में नशा करने वालों व नशे  का व्यापार करने वालों के बारे में भी पुलिस को सुचना दें, ताकि नशे से खोखला होते अपने समाज को नशाखोरों के चंगुल से बचाया जा सके। वहीं इस मौके पर प्रबंधक थाना महिला उप-निरीक्षक पवना देवी और प्रबंधक थाना इन्द्री निरीक्षक हरविन्द्र सिंह भी मौजुद रहे।