ओएसडी ने सडक़ निर्माण पर घटिया सामग्री का प्रयोग वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश।

0
142

करनाल – मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर ठेकेदार व संबंधित अधिकारी के खिलाफ नगर निगम की एमई को पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है।
ओएसडी ने  मंगलवार को देर रात शहर में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए मान कालोनी व न्यू प्रेम नगर में बन रही सडक़ का जायजा लिया। उन्होंने सडक़ पर खुदाई करके देखा कि सडक़ के नीचे मिट्टी पाई गई,जबकि नियमानुसार नई सडक़ बनाने से पहले मिट्टी उठाई जाती है और उसके बाद मास्टिक एस साल्ट की लेयर डाली जाती है। यदि मिट्टी के उपर इस कीमती लेयर को डाला जाए तो कुछ ही दिनों में सडक़ के टूटने की संभावना रहती है जबकि इस लेयर पर पानी व गर्मी,सर्दी के मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इस बारे स्थानीय वासियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा अधिकारियों की मिली भगत से इस सडक़ के निर्माण पर घटिया सामग्री का प्रयोग किया है,इतना ही नहीं ठेकेदार ने इस सडक़ के निर्माण से पहले मिट्टी उइाने के लिए कालोनीवासियों से 200-200 रूपये प्रति घर वसूल किये है। इसके लिए उन्होंने कालोनीवासियों की मांग पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिये कि सडक़ बनाने में प्रयोग की गई सामग्री की जांच की जाए तथा कालोनी वासियों से 200-200 रूपये मिट्टी उठाने के नाम पर वसूली के लिए भी जांच की जाए।