करनाल – अस्थि कलश यात्रा आते ही, जब तक सूरज चांद रहेगा-अटल तेरा नाम रहेगा के लगे नारे

0
318
करनाल – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा ने जैसे ही कोहंड गांव से करनाल जिले में प्रवेश किया, तो वहां पर खड़े सैंकड़ों राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के लोगों ने पार्टी की परवाह किए बिना दूसरे दलों के लोगों ने भी यात्रा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारत माता की जय-जयकार के नारों साथ, जब तक सूरज चांद रहेगा-अटल तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस यात्रा को जगह जगह  पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और दर्जनों महिलाओं ने उनका फूल अर्पित कर अभिनंदन किया। इसी प्रकार जीटी रोड गांव बसताड़ा, कुटेल, ऊंचा समाना, करनाल नमस्ते चौंक, बाल्मीकि चौंक, सर्राफा बाजार, अम्बेडकर चौंक, एनडीआरआई चौंक, सलारू, श्री आत्म मनोहर आराधना मंदिर, रम्बा चौंक, समौरा गांव, गढ़ी गुजरान, जनेसरों पंचायत द्वारा, नौरता गांव में बेस्ट फूड के बाद इंद्री में शहीद चौंक पर फूसगढ़ व खानपुर गांव में सैंकड़ों लोगों व स्कूली बच्चों ने अस्थि विसर्जन यात्रा का अभिनंदन किया और फूल अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि दी।