नैनीताल – रिक्शा चालकों ने की हडताल

0
132
रिपोर्ट- कान्तापाल/ नैनीताल – बीते दिनों नैनीताल में बरसात के दौरान लोवर माल रोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा जाने से लोवर मालरोड को वाहनो के लिए बंद कर दिया गया था। नैनीताल की अपर और लोवर मालरोड में वन वे टैफिक व्यवस्था के तहत यातायात चलता था जिसमे रिक्शे भी चला करते थे लेकिन लोवर मालरोड के क्षति ग्रस्त होने से अपर मालरोड को वन वे तहत केवल मल्लीताल आने वाले वाहनो के लिए खोला गया है। जिसमे रिक्शों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके चलते  गरीब रिक्शा चालको के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है। आज पंत पार्क में रिक्शा चालको ने शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रर्दशन कर अपना विरोघ जताया रिक्शा चालको का कहना है। उन्हे रिक्शा चलाने के अनुमति दी जाए या सरकार उनके लिए रोजी रोटी की व्यवस्था करें। वही आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रदीप दुम्का ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा वाहनो के लिए मालरोड को खोला गया है लेकिन रिक्शा चालको पर प्रतिबंध लगाना न्याय संगत नही है सरकार को इन गरीब रिक्शा चालको को आर्थिक सहायता प्रदान करें ताकि इन गरीब लोगो को परिवार का भरण पोषण करने के लिए दर दर भटकना न पडे़।