करनाल – गौ चिकित्सालय को मिली आधुनिक मशीन, नए शेड का निर्माण भी होगा

0
257
करनाल –  स्थानीय गौ चिकित्सालय व गौ धाम में अब बीमार और जख्मी गौवंश का उपचार और बेहतर ढंग से हो सकेगा । गौ धाम में लगभग 12 लाख रूपए मूल्य की आधुनिक एक्स-रे मशीन स्थापित कर दी गई है । इस आशय की जानकारी हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष व निदेशक वीरेन्द्र सिंह चौहान ने दी । प्रो. चौहान ने बताया कि गत दिवस आयोजित गौ धाम के वार्षिक समारोह में इस आधुनिक मशीन का औपचारिक लोकार्पण हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला, करनाल नगर निगम की पूर्व मेयर, श्रीमती रेनू बाला गुप्ता, हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, मानसून एग्रो केमिकल्स के रमेश बंसल, माइनिंग ऑफिसर डॉ. माधवी गुप्ता, कुमारी मृदुला अग्रवाल आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुआ । प्रो. चौहान ने बहुत सीमित समय में  गौ धाम और चिकित्सालय में बीमार व जख्मी गौवंश के उपचार के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता और  गौ  धाम की कार्यकारिणी समिति को साधुवाद दिया। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. चौहान ने बताया कि गौ सेवा आयोग की ओर से एक नए शेड के  निर्माण के लिए 10 लाख रूपए अनुदान की घोषणा की गई है जो जल्द ही जारी करवा दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि करनाल जिले में गोपाल गोस्वामी के नेतृत्व में गौशालाओं का बेहतरीन ढंग से संचालन हो रहा है। आयोग द्वारा हाल ही में इन गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खासा अनुदान जारी किया गया है । प्रो. वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि गौ सेवा आयोग द्वारा गोपाष्टमी का त्यौहार गौशालाओं में व्यापक पैमाने पर मनाने की योजना भी बनाई गई है। आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला तथा इसके सभी सदस्य इन कार्यक्रमों में  प्रतिभागिता करेंगे।