नैनीताल – आज दशमी 19 सितंबर को कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा को ससुराल विदा किया गया

0
253

रिपोर्ट – कान्तापाल/ नैनीताल – कुमाऊँ गढ़वाल में कुल देवी के रूप में पूजी जाने वाली मॉ नन्दा देवी महोत्सव ने इस वर्ष अपने 115 वें वर्ष में प्रवेश किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 17 सितंबर को अष्टमी के दिन मां नंदा-सुनंदा का अपने मायके आगमन हुआ था, और इसी परंपरा के तहत आज दशमी 19 सितंबर को कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा को ससुराल विदा किया गया। माँ नंदा सुननंदा को विदा करने के लिए हजारों के संख्या में श्रद्धालु मां नंदा सुनंदा के डोले में पहुंचे। घंटियों और नगाडों की आवाजों के बीच मां के जयकारों से सरोवर नगरी गूंज उठी। आज मां नंदा-सुनंदा अपने ससुराल लौट गई । मां नंदा-सुनंदा के तीन दिनों तक चले अनुष्ठान में कुमाऊं के लोगो ने पूजा अर्चना की आज 19 सितंबर को आकर्षक झांकियों के साथ नंदा सुनंदा के डोले को नगर भ्रमण कराने के बाद मां नंदा-सुनंदा का देर शाम नैनी झील में विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन की यह परंपरा एक तरह से मां नंदा-सुनंदा को मायके से ससुराल विदा करने की परंपरा होती है। मेंले के समापन के अवसर पर लोगो से जब बात की गई तो उन्होंने भावुक होकर कहा आज माता की विदाई के मौके पर उन्हें अपनी बेटी की विदाई जैसा अहसास हो रहा है।