करनाल – नामांकन या महज शक्ति प्रदर्शन

0
303

करनाल – शहर में मेयर के नामांकन को लेकर जो शक्तिप्रदर्शन दिखाया गया है, उसमें उन सभी के समर्थकों के अलावा मंत्री से लेकर स्थानीय नेताओं ने भी भाग लिया l इससे असल में जीत की लड़ाई का अनुमान या भ्र्म पाल लेना बहुत जल्दबाजी होगी l क्योंकि अभी तो मुद्दों की लड़ाई और विकास का असली नज़ारा लोग अपने अपने वार्ड के अनुसार बताएंगे , इसके बाद ही उम्मीदवार की जीत तय करेंगें l क्योंकि मुद्दा अवैध कालोनियों का हो या टूटी सड़कों का हर नेता अपने अपने मुँह से घोषणा वाला नाटक तो करके चला जाता है पर उस पर अमल करना तो दूर उसकी सुध भी कोई नहीं लेता l लेकिन चुनाव के समय वोट मांगने आने वाला नेता शायद जीतने के नशे में ये भूल जाता है कि लोग उसके वायदों को नहीं भूले हैं l जनता अपने मतदान का प्रयोग ठीक से करना जानती है , जनता जानती है कि आप कितने समाज के भले के लिए चुनाव लड़ रहे हैं l

मेयर प्रत्याशियों का नामांकन के लिए जाते हुए जिस तरह से गाड़ियों के काफिले के साथ शक्ति प्रदर्शन किया गया ,यह दर्शाता है कि इस चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा तय की गई राशि की बात शुरुआत में ही कितनी बेमानी साबित हो रही है l यही नहीं पूरे शहर की गलियां, बाजार विभागों के खम्बे साइन बोर्ड तक को नहीं छोड़ा गया l कहीं कायदा कानून को निभाने का तो मतलब ही नहीं , क्योंकि शक्ति प्रदर्शन कर चुनाव जीतने की तैयारी हो रही है , इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि नामांकन में अपने को लखपति दिखाने वाले इनमें कितने खर्च कर चुके होंगे l

फूसगढ़ के राजीव पुरम कालोनी के निवासी जितेंद्र ने बताया कि पिछले चुनाव में जीतने से पहले सी एम् ने अपने स्थानीय विधायक के साथ भरी सभा में कहा था कि 6 महीने के अंदर ही यहाँ सीवरेज और सड़कें बन जाएंगी आप बीजेपी को वोट दीजिए , अब 5 साल होने जा रहे हैं न सीवरेज न ही सड़कें l अब निगम चुनाव में बीजेपी का पार्षद वोट मांगने आया तो लोगों ने एक स्वर में अपनी पुरानी पड़ी समस्याएं बताई और कहा वोट की तो बात ही न करो l