करनाल – मंगलौरा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित मंदिर में तीन पुजारियों की हत्या, दो गंभीर

0
242

करनाल – करनाल की उत्तर प्रदेश सीमा से सटे गांव मंगलौरा के बाहर स्थित गोविंद धाम मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने वहां सो रहे 5 लोगों पर तेजदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमें 3 पुजारियों की मौत हो गई है और 2 पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी की जीभ काटकर फोल्डिंग पर रस्सियों से बांधा गया था। सुबह इस घटना का पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी l

घटना का पता रविवार सुबह को लगा जब मंदिर में माता टेकने आने वाले ग्रामीणों ने कराहने की आवाज़ सुनी उन लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी l हैरान कर देने वाली बात है कि महज कुछ ही मीटर की दूरी पर बनी पुलिस चौकी को इसकी भनक तक नहीं लगी l बेरहमी से की गई इन हत्याओं से सारे इलाके में दहशत सी फ़ैल गई l  मंदिर के अंदर खून से लथपथ पुजारियों के शव और घायल पुजारियों को रस्सी से बांधा गया था l उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारों ने इनकी जीभ भी काट ली है । मंदिर का दानपात्र भी टूटा हुआ था और पास में शराब की बोतलें भी मिली हैं l

घटना के वक्त पुजारी विनोद बदनारा, कैथल , रविंद्र निवासी बॉम्बरहेडी व् उसका साला अजय, सेवादार हरजिंदर और सुल्तान कमरे में सो रहे थे l

 इस बारे में जांच अधिकारी ने बताया कि जब मंदिर का निरीक्षण किया गया तो मंदिर में कुछ अापत्तिजनक सामान मिला है, फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीमों ने भी घटना स्थल की जाँच की है , उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि हत्यारे अापत्तिजनक सामान मंदिर और पुजारियों को बदनाम करने के लिए यहाँ छोड़कर गए हैं l

ब्राह्मण समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अस्पताल चौक पर जाम भी लगा दिया था बाद में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बातचीत कर आश्वासन दिया कि तीन दिन में सारे मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l तब लोगों ने जाम को हटा दिया l