करौली – बेटे की चाहत में 83 वर्षीय बुजुर्ग ने 30 साल की महिला से किया विवाह

0
244

करौली – राजस्थान में करौली जिले के सैमरदा गांव निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग ने खुद से 53 साल छोटी महिला से विवाह किया है। बेटे की चाहत में बुजुर्ग सुखराम बैरवा ने 30 साल की रमेशी के साथ शनिवार रात विवाह किया और रविवार को आसपास के 12 गांवों के एक हजार लोगों को दावत दी। सुखराम बैरवा पहले से विवाहित है और उसकी पहली पत्नी विमला वर्तमान में उसके साथ ही रह रही है । उसके दो बेटिया,दामाद और उनके पांच बच्चे फिलहाल सुखराम बैरवा के घर में ही रह रहे हैं । दूल्हा सुखराम की पहली पत्नी जिंदा है और उसकी सहमति से दूसरी शादी कर रहे हैं l दोनों का तर्क है कि वंश आगे बढ़ाने का कोई और रास्ता नहीं है l यह अनोखा मामला  कुडगांव क्षेत्र के सैमरदा गांव का है l यह शादी चुपचाप नहीं बल्कि गाजे बाजे के साथ घोड़े पर बारात निकालते हुए हुई है l

इस शादी को हिंदू रीति- रिवाज से किया गया l सुखराम की नयी पत्नी का नाम रेशमा है जिनकी उम्र 30  साल है l  इस शादी के लिए आसपास के 12 गांवों को न्यौता दिया गया, कई गांव की महिलाएं शामिल हुई l इस शादी में गांव की आम शादियों से ज्यादा उत्साह और भीड़ दिखी क्योंकि दूर- दूर से लोग इस जोड़े की कहानी सुनकर शादी देखने पहुंचे  लेकिन यह शादी आम शादियों से अलग थी यहां सिर्फ उम्र की ही नहीं मेहमानों की भी चर्चा थी l इस शादी में दूल्हें की बेटियां, दामाद और नाती भी शामिल हुए  l शादी की तैयारी जोरशोर से हुई  निमंत्रण कार्ड बांटे गए, लग्न-टीका कई गांवों में भेजा गया l
शादी के पूजन के साथ पहली पत्नी  बत्तो बैरवा ने आगवानी की उन्होंने खुशी जतायी कि अब उनका वंश आगे बढ़ेगा l  सुखराम को पहली पत्नी से दो बेटियां और एक बेटा था, बेटियों की शादी हो चुकी है l   बेटे कान्हू की 30 साल की उम्र में असामयिक बीमारी के कारण मौत हो गई l  पुत्र प्राप्ति के लिए दूसरी शादी करने का फैसला लिया l बुजुर्ग ने नजदीक के राहिर गांव में रहने वाली रमेशी (30) के साथ दांपत्य सूत्र का बंधन पंच-पटेल और रिश्तेदारों के साथ अपनों के बीच स्वीकार किया l उनकी पहली पत्नी कहतीं है हमारे पास काफी जमीन-जायदाद हैं इसे संभालने वाला कोई वारिस होना चाहिए l