किशनगढ़ एयरपोर्ट जल्दी ही शुरू होगा — संजीव जिंदल

0
250

किशोर /अजमेर – किशनगढ़ एयरपोर्ट की अब तक की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव ओ.पी.मीणा की अध्यक्षता में मुख्य सचिव के ऑफिस में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया था ।जिसमें उड्डयन मंत्रालय से जुड़े रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  राकेश जी कालरा, किशनगढ़ एयरपोर्ट के महाप्रबंधक श्री संजीव जी जिंदल,किशनगढ़ एयरपोर्ट के नए डायरेक्टर अशोक कपूर सहित राज्य सरकार के आला अधिकारी शामिल हुए। वही किशनगढ़ एयरपोर्ट को लेकर अजमेर जिला प्रशासन से जुड़े उच्च अधिकारियों यथा संभागीय आयुक्त  हनुमानसहाय मीना,IG मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर  गौरव गोयल,पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र सिंह व किशनगढ़ एयरपोर्ट इंचार्ज पंकज जी अग्रवाल सहित अनेक अधिकारियो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया । जयपुर स्थित बैठक में महाप्रबंधक  संजीव जी जिंदल ने बताया कि किशनगढ़ एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है । यहाँ पर ट्रायल लैंडिंग जल्दी ही कि जाएगी । किशनगढ़ में हवाई जहाज का आना जाना बहुत ही जल्दी शुरू हो जाएगा। शरुआत में दिल्ही व उदयपुर के लिये हवाई सेवा शुरू की जाएगी जिसे बाद में दूसरे शहरों के लिए भी बढ़ा दिया जाएगा ।बैठक में स्टेट सिक्योरिटी का मुद्दा राज्य सरकार पर छोड़ा गया ।राज्य सरकार की तरफ से एयरपोर्ट का बिजली-पानी का कनेक्शन जल्दी ही स्थापित किया जायेगा तथा नेशनल हाइवे से कनेक्शन के लिए प्रयास किया जायेगा। बैठक में सभी ने किशनगढ़ एयरपोर्ट से जुड़े  संजीव  जिंदल,पंकज  अग्रवाल व संजय अग्रवाल सहित सभी एयरपोर्ट स्टाफ की प्रंशसा की