कुल्लू (हि०प्र०) – पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-दो को मिला बेस्ट रेटिड कन्स्ट्रकशन अवार्ड

0
161

रिपोर्ट -कौशल/कुल्लू- एनएचपीसी लिमिटेड ने अपने 44 वे स्थापना दिवस को निगम मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान बलराज जोशी, सीएमडी ने एनएचपीसी को हाल की उपलब्धियों पर विशेष प्रस्तुतिकरण दिया जिसमें एनएचपीसी की संस्थापित क्षमता, क्षमता वृद्धि की दशा व सीएसआर के कार्यो का उल्लेख किया। इसी के अंतर्गत पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण-दो को बेस्ट रेटिड कन्स्ट्रकशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विददुत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह व एनएचपीसी के सीएमडी बलराज जोशी की उपस्थिति में निगम मुख्यालय में पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-दो के महाप्रबंधक(प्रभारी) राजेश जायसवाल ने प्राप्त किया।

कैप्शन – आवार्ड प्राप्त करते हुए जीएम आर के जायसवाल