नैनीताल – नैनीताल को निकाय चुनाव के लिए 12 जोन में बांटा गया

0
162

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – जनपद नैनीताल में नगरपालिका एवं नगर निकाय सहित नगर पंचायतों में शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारिया पूरी कर ली है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया नैनीताल जिले में 3 लाख 8 सौ 6 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें जिसके लिए 149 मतदान केन्द्र बनाए गए जिसमें 366 मतदेय स्थल है। जिसमें से पूरे जनपद को 12 जोन में बांटा गया है। जिसमें मतगणना कर्मचारियों को तीन चरणों में प्रक्षिशण दिया जाएगा। जिसके बाद सुरक्षा बलों के निर्धारित वाहनों से ही मतदेय स्थलो में रवाना किए जाएगे। जिलाधिकारी ने बताया मतगणना के लिए जनपद नैनीतल में 96 टेबुले लगाई जाएगी ताकि समय पर परिणाम घोषित किए जा सके।

एसएसपी जनमंजेय खडुरी ने बताया पूरे जनपद में चुनाव को शान्तिपूर्ण ढ़ग से समपन्न कराने के लिए 2 हजार पुलिस कर्मियो को तैनात किया जाएगा। एसएसपी ने कहा किसी भी मतदान स्थलो पर मोबाइल के साथ ही मतदान के दिन नीजि वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगें। सभी हिस्टीशीटरों के हर दिन थाने में उपस्थिति दर्ज करायी जा रही है। गुण्डा एक्ट के अन्र्तगत चुनाव में गड़बडी करने वालें को 48 धंटे पहले गिरफतार कर 151 में चालान किया जाएगा ताकि चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से हो पाए।