केलांग (हि०प्र०) – लाहौल स्पीति के केलांग में जनजातीय उत्सव का विधिवत शुभारंभ

0
194
रिपोर्ट-कौशल/केलांग- कृषि, सूचना प्रोद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ0 राम लाल मारकंण्डा ने आज केलंग में राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी शुभारम्भ किया। उत्सव का आगाज भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया जिसमें घाटी के लागों ने पारम्परिक परिधानों में भाग लिया। डॉ0 मारकंडा ने तीन दिन तक चलने वाले उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी दीप प्रज्जवलित कर किया।  उन्होंने जिला प्रषासन द्वारा उत्सव के अवसर पर तैयार की गई स्मारिका का भी विमोचन किया। उन्होंने किष्न हंस द्वारा तैयार की गई स्थानीय लोक गीतों की सीडी तथा स्थानीय लामा द्वारा लिखी गई पुस्तक का भी विमोचन किया। कार्यकाारी उपायुक्त अमर नेगी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्ृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर टीएसी सदस्य, नवांग उपासक, शमषेर सिंह तथा पुष्पा देवी, बीडीसी उपाध्यक्ष सुमिता, परियोजना अधिकारी, आईडीपी, स्मृतिका नेगी, एसडीएम उदयपुर सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व डॉ0 मारकंडा ने भुजंड तथा तिन्दी में लोगों की समस्याऐं सुनी तथा विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निपटारे के आदेष दिए। उन्होंने भुजंड में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 3 लाख तथा अप्पर व लोअर महिला मंण्डल भुजंड के लिए 15-15 हजार रू0 की राशि स्वीकृत की।