गायब हुए इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्‍टर का मलबा मिला, सभी लोगों की मौत

0
220

ईटानगर –  मंगलवार को क्रैश हुए इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के हेलीकॉप्‍टर का मलबा मिल गया है। यह मलबा अरुणाचल प्रदेश के पमपुनपारे जिले में मिला है। इस क्रैश में हेलीकॉप्‍टर में सभी क्रू मेंबर्स की मौत हो चुकी है। मलबा बुधवार की सुबह मिला है। इस हेलीकॉप्‍टर में तीन ऑपरेटिंग क्रू सवार थे। इससे पहले बीएसएफ का एक हेलीकॉप्‍टर उस समय हादसे का शिकार होते-होते बचा था जब गृह राज्‍यमंत्री किरण रिजिजू उसमें सवार थे। इस हेलीकॉप्‍टर ने अरुणाचल की राजधानी ईटानगर स्थित‍ पॉलिटेक्निक प्‍लेग्राउंड पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी। यह जगह उस जगह से ज्‍यादा दूर नहीं थी जहां से आईएएफ का हेलीकॉप्‍टर गायब हुआ था। आईएएफ का एडवांस्‍ड हेलीकॉप्‍टर मंगलवार को 3:47 मिनट पर गायब हुआ था। इस हेलीकॉप्‍टर ने नाहरलागुन के सागली एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था। एटीसी से उसका संपर्क असम के छाबुआ में टूट गया था। हेलीकॉप्‍टर एक रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन से लौटते समय एक हादसे का शिकार हो गया था।