गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा करनाल का नाम

0
1413

करनाल – युवाओं की प्रतिभा को निखारने एवं मंच पर लाने के लिए माया एंटरटेनमेंटस की ओर से सुपर डांसर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता के आडिशन्स 28 मई रविवार को रेलवे रोड स्थित होटल प्रेम प्लाजा में लिए जाएंगे। जिसके क्वाटर  फाइनल में दीनानाथ, सेमिफाइनल में वामिका लांबा जज की भूमिका अदा करेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 17 जून दिन शनिवार को कैथल रोड स्थित राजघराना में किया जाएगा। प्रतियोगिता के फाइनल में निर्णायक मंडल (जज) की भूमिका डांस इंडिया डांस से साहिल अनेजा (शैजी) निभाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कोई भी भाग ले सकता हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए विभिन्न आयु वर्ग रखे गए हैं। जिसमें 4 वर्ष से लेकर किसी आयु का प्रतिभागी भाग ले सकता है। यह जानकारी माया एंटरटेनमेंट्स के संयोजक हरमीक सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं की प्रतिभा उभरकर सामने आएगी और मंच के माध्यम से वह अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को साथ लेकर चल रहे हैं जिसके तहत प्रतियोगिता में बेटियां निशुल्क भाग ले सकेंगी। इस मौके पर माया एंटरटेनमेंट्स की टीम स्नेह चोपड़ा व केशव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में हर वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता एवं फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को सात लाख रुपए तक के उपहार (स्कॉलरशिप) के रूप में वितरित किए जाएंगे। हरमीक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही माया एंटरटेनमेंट्स एक विश्व रिकार्ड बनाकर करनाल का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करवाएगा। इस मौके पर समाजसेवी पंकज गाबा, प्रेम प्लाजा से युगल बंसल, लगजरी राइड से सुमित गर्ग, जेबीडी बैंकेट से मोहित कपूर, ओपीएस विद्या मंदिर से पूर्ति बंसल, वी.एच.सी.ए. क्लीनिक से डा. मुकेश अग्रवाल, दून स्कूल से कुलजिंद्र मोहन सिंह बाठ, कबीर इंटरप्राइजिज से मनदीप सिंह, मैजिक इयर प्लेवे से सरिता टकरू, हॉट बिलियनस से कुलदीप दुआ व रितू कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।