LPG की कालाबाजारी

0
219

नन्दलाल /शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में पुलिस और पूर्ति विभाग ने छापा मारकर कालाबाजारी के लिए लाए गए बड़ी संख्या में LPG गैस के घरेलू सिलेंडर बरामद किए हैं । पकड़े गए LPG गैस सिलेंडर से वाहनों में अवैध रूप से LPG गैस भरी जा रही थी ।खास बात यह है कि एलपीजी सिलेंडर  की तस्करी  का यह गोरखधंधा पुलिस का एक सिपाही चलवा रहा था ।LPG गैस सिलेंडर के मामले में कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है । दरअसल जिला पूर्ति विभाग को सूचना मिली थी कि कोतवाली इलाके के बरेली मोड़ के पास एक गोदाम में भारी संख्या में LPG घरेलू गैस के सिलेंडर रखे हुए हैं । इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से गोदाम में छापा मारा गया। जहां टीम को 39 गैस सिलेंडर मिले । बताया जा रहा है कि इन गैस सिलेंडरों के जरिए टेंपो और दूसरी गाड़ियों में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही थी। गोदाम मालिक का कहना है कि इस काम के बदले वह पास की पुलिस चौकी अजीतगंज में तैनात सिपाही वीरपाल को 35 सौ रुपए महीना देता था ताकि उस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही ना हो और वह आसानी से LPG गैस की सप्लाई कर सके। इसी बीच जिला पूर्ति विभाग ने छापा मारकर सभी 39 सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया है। जिला पूर्ति विभाग का कहना है कि इस मामले में गोदाम मालिक के खिलाफ 3/7 यानी की आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।