गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पथराव

0
228

नई दिल्ली – कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर शुक्रवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के धानेरा शहर के उनके संक्षिप्त दौरे के दौरान पत्थर से हमला किया गया, जिससे उनकी गाड़ी का कांच टूट गया। इस घटना में उनकी सुरक्षा में शामिल एसपीजी का एक जवान मामूली रूप से चोटिल हो गया हालांकि गांधी को कोई चोट नहीं पहुंची। इस पर राहुल गांधी ने कहा है कि काले झंडे लगाने दो। ये लोग घबराए हुए हैं, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मैं काले झंडों से डरता नहीं हूं। गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ है I पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस हमले में राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए I पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने पथराव किया. इससे पहले बनासकांठा में राहुल गांधी की सभा में काले झंडे भी दिखाए गए थे I