चुनावी राजनीति से हमेशा रहेंगे दूर –स्वामी ज्ञानानन्द

0
168

सुमित / पानीपत  – लगातार चल रही चर्चाओं पर स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने लगाया विराम ,कहा इस जन्म में तो राजनीति में नहीं आऊंगा ,कहा हमेशा समाज हित की बात करने वालो के साथ रहेगा आशीर्वाद ,स्वामी ज्ञानानन्द महाराज आज पानीपत में श्री कृष्ण सेवा समिति द्वारा जम्मू कश्मीर के लिए पानीपत से 469  वें राहत सामग्री के ट्रक को रवाना करने आये थे ,स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने सेवा में सहयोग श्रद्धालुओं  को आशीर्वाद दिया।

प्रदेश की राजनीति में संतो का सहयोग हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा l स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने आज कहा कि उनका राजनीति में आना नामुमकिन है,इस जन्म में तो राजनीति में वह नहीं आएंगे  ,साथ ही कहा की उनका गौ ,गीता और गायत्री का समर्थन करने वाले लोगों  को हमेशा आशीर्वाद रहेगा ,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि  जिसकी आस्था हो वो उनसे मिल सकता है अमित शाह हो या राहुल  गांधी।  स्वामी ज्ञानन्द महाराज  ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा  गौ ,गीता,गायत्री को लेकर सरकार ने जो कदम उठाये हैं  वह सरहानीय हैं  ,लेकिन अभी काम करने की जरुरत है , पिछले दिनों गीता जयंती के बाद विपक्ष द्वारा महंगी गीता खरीदे जाने पर स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा यह उनका काम नहीं खरीदने वाले और बेचने वाले जाने ,लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि जिन्होंने कभी जिंदगी में गीता नहीं पढ़ी और खोल कर देखी उन्हें जरूर गीता पढ़नी चाहिये ताकि उन्हें सदबुद्धि  मिल सके। स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने कहा गीता देश का गौरव है।