जम्मू-कश्मीर के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

0
148

श्रीनगर – दक्षिण कश्मीर के त्राल में शनिवार की सुबह सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना-पुलिस और सीआरपीएफ ने साझा ऑपरेशन चलाया था. मुठभेड़ श्रीनगर से 36 किलोमीटर दूर त्राल के सतूरा में हुआ I सूत्रों के अनुसार इलाके में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी. ऑपरेशन अब भी जारी है I अधिकारियों ने बताया कि सेना रूटीन सर्च ऑपरेशन पर थी, जब आतंकियों ने फायर करना शुरू कर दिया. इसके बाद सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया. मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हुई है I

गौरतलब है कि 10 जुलाई की शाम को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद सेना ने चौतरफा सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. हमले में 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए थे. अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए कश्मीर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने में 3 आतंकी शामिल थे और एक चौथा ग्राउंड वर्कर भी था Iअमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी अबू इस्माइल के साथ दो और आतंकी मौजूद थे. सुरक्षा बल अबू इस्माईल को पकड़ने के सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलवामा और शोपियां के इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है I

सूत्रों के मुताबिक दो आतंकी कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम से हैं. इनमें मुज़म्मिल मंज़ूर कुलगाम का और आज़ाद मल्लिक अनंतनाग का है, जिस इलाके में यात्रियों पर हमला हुआ. अबू इस्माइल के साथ चौथा शख्स OWG यानी ओवर ग्राउंड वर्कर था, जिसने बस के बारे में खबर दी और पूरे ऑपरेशन में मदद की I