डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में जल्द चिकित्सक लाए जाएंगे – उत्तराखंड मुख्यमंत्री

0
151

नैनीताल – आज सवेरे नैनीताल पहुंचकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने मुख्य न्यायाधीश के.एम.जोसफ और वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा से शिष्टाचार भेंट करने के बाद राज्य अतिथि गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री  ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उत्तराखंड के तीन पर्यटक शहरों को 1100 करोड़ की लागत से अंडर लाइन केबल के माध्यम से विद्युत लाइन मुक्त किया जाएगा जिसमें नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून योजना में हैं । उन्होंने ये भी कहा की चिकित्सकों की कमी से जूझते प्रदेश में हैली सेवा और तमिलनाडु से चिकित्सक लाने पर योजना बन रही है ।

 परिसंपत्ति के बटवारे पर बोलते हुए सी एम ने कहा कि यू.पी.के साथ परिसंपत्ति में 30 नहरें हमारी हो गई है ।  जमरानी बांध का मामला यू.पी.से क्लियर हो गया है । अलखनंदा होटल मामले को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा । अगले 100 दिनों में दोनों मुख्यमंत्री बैठकर परिसम्पत्ति समस्या का हल निकालेंगे ।