डॉ. हाथी के नाम से मशहूर कवि कुमार आजाद का निधन

0
210
एजेंसी – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हाथी के नाम से मशहूर कवि कुमार आजाद का आज सुबह हार्टअटैक से निधन हो गया है। डॉ. हाथी लंबे समय से  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से जुड़े हुए थे। शो में उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा था। उनके हंसमुख स्वभाव की वजह से सभी उन्हें बहुत पसंद करते थे l जानकारी के मुताबिक मुंबई के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में उनका हार्टअटैक से निधन हो गया है।कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के भी चहेते थे l
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी एक डाक्टर के किरदार में थे, जिसमे उन्हें हमेशा खाना खाने का शौकीन और हंसमुख स्वभाव का इंसान दिखाया गया था ,उन्हें हर कोई बहुत प्यार करता था l  कवि कुमार का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है, और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे l