तेंदुए के साथ सेल्फी महंगी पड़ी , मुश्किल से बची जान

0
256

किशोर सिंह /उदयपुर – एक तेंदुए के साथ दो युवकों को सेल्फी लेना इतना महंगा पड़ा कि मुश्किल से जान बच गई l दरअसल हुआ यूँ कि युवकों ने तेंदुए को मृत समझकर सेल्फी लेने के लिए जैसे ही उसके नजदीक गए, तेंदुए ने एक युवक को दबोच लिया। घायल युवक तेंदुए की पकड़ से बहुत मुश्किल से बचकर भाग निकला, वहीं, दूसरा साथी डरकर जान बचाकर भागते समय गिरने से घायल हो गया। दोनों वहां से भागे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते पहाड़ियों पर सौ से अधिक ग्रामीणों-राहगीरों की भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ जख्मी था वरना भंवरलाल और भैरूलाल की सेल्फी लेने के चक्कर में जान जा सकती थी ।

सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंच गई और तेंदुए को रेस्क्यू किया। इस दौरान पुलिस को करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक को रोकना पड़ा जिससे सड़क भी जाम हो गई l  डीएफओ ओपी शर्मा ने बताया कि घायल तेंदुए को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है। उसके पीछे की हड्डी और पैर में गहरी चोट आई है। तेंदुए का उपचार कर उसे बायोलॉजिकल पार्क में रखा गया है। पूरी तरह ठीक होने के बाद वापस वनक्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।