दया याचिकाएं समाप्‍त होने तक कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं होगी – पाकिस्तान

0
131

आईसीजे में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर अपना स्टैंड बदल लिया है. अब पाकिस्‍तान ने कहा है कि कुलभूषण जाधव को तब तक फांसी नहीं दी जाएगी, जब तक कि उनकी दया याचिकाएं पूरी नहीं हो जातीं. भारत के लिए ये राहत की खबर है.

पाकिस्‍तान के विदेश विभाग के प्रवक्‍ता नफीस जकारिया ने बताया, ‘आइसीजे के फांसी पर रोक के फैसले के इतर भी, जाधव दया याचिकाएं पूरी ना होने तक जिंदा रहेगा. इसके तहत सबसे पहले आर्मी चीफ और बाद में राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका दी जा सकती है.’

उन्‍होंने कहा कि भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में जो याचिका दी थी वह जाधव के दूतावास से मिलने के अधिकार के संबंध में थी. जकारिया ने आईसीजे के जाधव की फांसी पर रोक के फैसले को सामान्‍य करार दिया.

अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पिछले महीने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी. जाधव को पाकिस्‍तान की एक सैन्‍य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. उन्‍हें बलूचिस्‍तान और कराची में आतंक फैलाने के आरोप में यह सुनाई गई. भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है और इन्‍हें फर्जी बताया है.