निशानदेही में गड़बड़ी पाई तो ध्वस्त होगें होटल व गैस्ट हाउस, होटलों की होगी निशानदेही

0
211

कौशल/कुल्लू – वनभूमि पर अबैध होटल होने की अंशका के चलते मनीकर्ण व कसोल में यहां के लगभग 22 होटलों व गैस्ट हाउसों की निशानदेही होगी जिसके चलते यहां होटल कारोबारियो में हडक़ंंप मचा हुआ हैै। इसके अलावा कटागला और छलाल सहित आसपास के इलाकों में भी होटलों को नोटिस जारी किए गए हैं । निशानदेही के बाद प्रशासन इन होटलों को खाली करने के आदेश दे सकता है और होटलों को गिराने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों पर यह कार्रवाई कर रहा है। कसोल में हाईकोर्ट के आदेशों पर ही होटलों की जांच की गई थी और होटल, गैस्ट हाऊस, रेस्तरां व ढाबा सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के 42 संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे। आईजी मध्य रेंज अजय कुमार यादव ने स्वयं कसोल आकर पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में नशे को लेकर भी कई बातें उठी। हालांकि होटल व अन्य पर्यटन कारोबारियों ने साफ कह दिया कि कसोल में कोई भी नशा नहीं बेचता। सिंथैटिक ड्रग्स कहां से आती हैं पुलिस इसका पता लगाए और इन लोगों को पकड़े। दूसरी ओर प्रशासन ने अवैध होटलों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अवैध होटलों को चिन्हित कर उनकी निशानदेही की तैयारियां कर ली हैं। निशानदेही में गड़बड़ी पाए जाने पर भवनों को ध्वस्त
करने के लिए भी कार्रवाई हो सकती है।