मंडी बस स्टैंड पर बम की अफवाह में धरा गया चरस तस्कर

0
208

कौशल/मंडी – जिला मुख्यालय स्थित पड्डल मैदान के साथ लगते बस स्टैंड पर बम रखे जाने की सूचना मात्र अफवाह निकली। पुलिस को बस स्टैंड पर बम तो नहीं मिला पर एक व्यक्ति चरस की तस्करी करता पकड़ा गया। पुलिस बम की सू्चना मिलने के बाद जब बस अड्डे की तलाशी ले रही थी तो उसे वहां किसी भी प्रकार का कोई संवेदनशील पदार्थ नहीं मिला। लेकिन पुलिस ने बस अड्डे पर तलाशी के दौरान नेपाल मूल के एक व्यक्ति के पास से दो किलो चरस बरामद की।

आरोपी चरस की तस्करी कर मंडी से बाहर जाने की तैयारी में था। आपको बता दें कि सुबह मंडी पुलिस के कंट्रोल रूम में एक अज्ञात फोन कॉल आई थी जिसमें पुलिस को बस अड्डे पर बम रखे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने अग्निशमन की गाड़ियों को घटनास्थल पर मंगवाकर तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस ने बम की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया था और खुद भी तलाशी अभियानमें जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक उन्हें सुबह एक नंबर से बम को लेकर दो या तीन बार कॉल की गई थी। लेकिन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन एक व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।