नैनीताल – उद्योग व्यापार मंडल का भीमताल की अनदेखी को लेकर अनशन

0
146

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में 5 सूत्री मांगों को लेकर भीमताल देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे ने मल्लीताल रामलीला मैदान में आमरण अनशन शुरू कर दिया है यहां धरना स्थल में  हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जबसे उत्तराखंड राज्य बना है तब से भीमताल की उपेक्षा होती रही है चाहे राज्य में दोनों ही सरकार भाजपा हो या कांग्रेस आई लेकिन भीमताल का विकास अभी तक नहीं हो पाया है पंडित नारायण दत्त तिवारी द्वारा भीमताल को एक मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में घोषित करने के बात की गई थी क्योंकि भीमताल एक ऐसा शहर है  जहां पर उद्योग स्थापित हो सकते हैं पहाड़ में होने के बावजूद यहां पर सिडकुल का ऑफिस खोला गया है लेकिन कंपनियां अभी तक नहीं पहुंची है जिस कारण यहां का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है 5 सूत्री मांगों में भीमताल बाईपास नहर कवरिंग, रोपवे का निर्माण, डैम का जीर्णोद्वार, भीमताल में डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा है। वही आंदोलनकारी का कहना है जब तक मांगे नही मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।