नैनीताल का केक काटकर बर्थडे मनाया गया

0
132

कान्तापाल/ नैनीताल  – नैनीताल शहर में आज नैनीताल का जन्मदिवस बडी धूम-धाम के साथ मनाया गया। 2004 से नैनीताल का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। हर साल 18 नवम्बर को नैनीताल में विभिन्न प्रकार के केक काटे जाते है
सरोवर नगरी नैनीताल का आज 176 वां जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया आज ही के दिन यानि 18 नवम्बर 1841 को अंग्रेज व्यवसायी पीटर बैरन के कदम यहां पड़े थे।  नैनीताल बर्थडे कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने नगर की सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना और हवन किया गया। 176 वे जन्म दिवस के मौके पर शहर के सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने नैनीताल का जन्म दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और इस मौके पर पहुंचे नैनीताल के ए डी एम  बीएस फिरमाल ने केक काटकर नैनीताल वासियों को बधाई दी और एक दूसरे को केक खिलाया  साथ ही बच्चों ने केक की होली खेली एक दूसरे के उपर केक लगाया 176 वां जन्मदिवस नैनीताल की सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे। मारूति नंदन साह इस कार्यक्रम के आयोजक थे l