नैनीताल – कुमाॅउ विश्वविद्यालय में ABVP ने किया शुल्क वृद्धि का विरोध

0
146

कान्तापाल/ नैनीताल – आज कुमाॅउ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के शुल्क वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर नारेबाजी करते हुए कुलपति का धेराव कर शुल्क वद्धि को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौपा। छात्र संद्य अध्यक्ष भाष्कर बोहरा ने कहा है कि कुमाउॅ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा पीएचडी के प्रवेश परीक्षा शुल्क 2000 रूपये करना एक आम गरीब छात्र को पीएचडी करने से रोकने व उनका शोषण करना जैसा है। जबकि अन्य केन्दीय विश्वविद्यालयों में भी अभी तक इतना शुल्क नही हुआ है जिससे आम सामान्य वर्ग का छात्र प्रवेश परीक्षा देने से वंचित हो जाए। नैनीताल का पूर्व में भी प्रवेश शुल्क 1000 रूपये था। जो अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयो से अधिक था। प्रशासन द्वारा इस तानाशाह की तरह लिए गए एकतरफा शुल्क वृद्धि को कम नही किया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन किए जाएगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।