नैनीताल – चोर हसीनाएं पुलिस के हवाले की

0
451
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – में डाकू हसीना जैसी ही चोर हसीना दुकान से सामान चुराते हुए सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हुई है। उच्च स्तर की इन शिक्षित सुन्दर बहनों को दुकानदार महिलाओं ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। नैनीताल में इनदिनों पर्यटक सीजन चरम पर है और मल्लीताल कोतवाली में घड़याली आंसू बहाती ये बहनें और उनकी माँ भी पर्यटक ही हैं। किसी मॉडल की तरह दिखने वाली ये बहनें और इनकी माँ तिब्बती बाजार की दूकान से महिलाओं के पर्स चोरी करने के आरोप में धरी गई हैं। इतना ही नहीं दुकानदारों ने इन परियों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन्होने अण्डर गारमेंट्स की चोरी कबूली और अपनी गाडी में ले जाकर सामान वापस तक कर दिया। लखनऊ के निराला नगर की रहने वाली और पी.एस.डी.(रिसर्च) कर चुकी वंदना निगम अपनी दो बेटियों के साथ नैनीताल में चोरी करते हुए पकड़ी गई हैं ।
वंदना की बड़ी बेटी गीतिका ने एम.बी.ए.किया है जबकि छोटी बेटी अनैतिका, मॉडलिंग करती है। इनके पिता एक राष्ट्रीयकृत बैंक के ए.क्लास अधिकारी हैं। इन पढ़ी लिखी महिलाओं की चोरी की करतूत तब सामने आई जब तिब्बती बाजार में शक होने पर सी.सी.टी.वी.कैमरे खंगाले गए। तीसरी आँख ने इन चोर हसीनाओं की हकीकत सबके सामने रख दी। इन चोरों को व्यापारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।  दीपक बिष्ट, एस.आई.मल्लीताल ने बताया कि पुलिस ने इन चोरों से चोरी का सामान बरामद किया और चालान काटकर छोड़ दिया है। सरोवर नगरी में सीजन के दौरान अब आम चोरों के साथ पढ़ी लिखी हसीनाएं भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं। इनदिनों पर्यटक स्थलों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण यहाँ आए चोरों को भीड़ का फायदा उठाते हुए सामान पार करने में सहूलियत होती है और कुछ दिन गर्मी भरी रोजमर्रा की जिंदगी से भी राहत मिल जाती है। व्यापारियों के अनुसार उन्हें सामान गायब होने का लम्बे समय से शक था जिसके बाद वो सचेत हो गए थे और इन पर शक होने के बाद तलाशी ली गई तो माल बरामद हो गया है।