नैनीताल – पर्यटकों में पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर नाराजगी

0
192
नैनीताल – पर्यटकों में  पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर नाराजगी
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए एक नई फजीहत खड़ी हो गई है । पर्यटकों को नैनीताल आने के लिए जगह जगह रोका जा रहा है ।
नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस ने नैनीताल में पर्यटकों के अत्यधिक दबाव को देखते हुए, बाहर से आने वाले पर्यटकों को नैनीताल जाने से रोक दिया है । प्रशासन के इस कदम के बाद पर्यटक अपने छोटे छोटे बच्चों और परिवार के सांथ मार्ग के खुलने का इंतजार करते हुए सड़क पर खड़े हैं । नैनीताल घूमने आए पर्यटक पुलिस के इस कदम से बहुत परेशान हैं। पुलिस द्वारा पर्यटको के वाहनो को कालाढूंगी में ही रोक दिया गया है । बाहर से आने वाले पर्यटकों को इससे फजीहत उठानी पड़  रही है। पर्यटन सीजन चरम पर होने के बावजूद नैनीताल पूर्णतया भरा नहीं है । ऐसे में ईद और रविवार की छुट्टी पर नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, जिसके मद्दे नजर आज जिला प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों की मोटर साइकिलों और कारों को भी रोक दिया है । जिसके चलते नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर 5 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया है । बाहर से आने वाले पर्यटकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। पुलिस द्वारा पर्यटकों को रोकने पर कई बार नोकझोंक की नौबत आ रही है, वही पर्यटकों का आरोप है कि वे लोग बाहर से नैनीताल घूमने आ रहे हैं लेकिन यहां पर पुलिस प्रशासन जबरदस्ती पर्यटकों को आगे नहीं आने दे रहा है। ऐसे में अब पर्यटक उत्तराखंड आने से मुंह मोड़ने लगेगा। लोगो का कहना है कि उनको आगे नही जाने दिया जा रहा है, जाम की वजह से छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओ को सबसे ज्यादा मुसीबत उठानी पड़ रही है। ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाले ए.आर.टी.ओ.आशीष झा का कहना है कि उत्तराखण्ड उच्च न्यायलय के आदेश के बाद नैनीताल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते पर्यटकों के वाहनों को रोक रोककर ही आगे जाने दिया जा रहा है।