नैनीताल – डीएसबी कैम्पस में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव् गूंज युवा महोत्सव

0
123

कान्तापाल/ नैनीताल – कुमाउ विश्व विद्यालय के डीएसबी कैम्पस में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव् गूंज युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।  पहले दिन वौइस् ऑफ इंडियाश् के विजेता पवनदीप राजन के मधुर गीतों में लोग थिरकते नजर आए। उत्तराखंड के चंपावत निवासी और वौइस् ऑफ इंडियाश् के विजेता पवनदीप राजन गूज युवा महोत्सव पहले दिन रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। उत्तराखंड के संगीत को देशभर में पहचान दिलाने वाले पवनदीप ने बॉलीवुड के गाने गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। देर सायं शुरू हुई स्टार नाईट में पवनदीप ने कभी जो बादल बरसे गीत से शुरुआत की और उसके बाद एक एक कर कई लोकप्रिय गीत गाकर महफिल लूट ली। पवनदीप को देखने के लिए डीएसबी कैम्पस के ए एन सिह हाल छात्रों और उनके के फैन से खचाखच भरा रहा। पवनदीप के अलावा पवनदीप की बहन ज्योति राजन और पीता ने भी अपने सुरों के जलवे बिखेरे जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। छात्र छात्राओं ने जमकर ठुमके लगाए।