नैनीताल – नैनीताल प्रशासन का अतिक्रमण अभियान

0
319

रिपोर्ट – कांता पाल/ नैनीताल – हाई कोर्ट से मिली फटकार के बाद आज जिला प्रशासन अतिक्रमण पर कार्रवाई की है। सुबह नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद जिला प्रशासन व पालिका की टीम तिब्बती बाजार व चाट पार्क पहुंची जिसके बाद अवैध तरिके से बनाए निर्माण को हटाने का कार्य शुरु किया गया। हांलाकि एक अधिवक्ता ने जानकारी दी की आज मामले को हाई कोर्ट में मैंशन किया गया है जब तक कोर्ट इस मामले पर सुनवाई नहीं करती तब तक कोई भी कार्रवाई ना की जाय। मगर इसको जिला प्रशासन ने नहीं माना कहा की जब तक कोई आदेश नहीं मिलता तब तक पैमाइश की जा रही है। हरबीर सिंह सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने कहा है कि जितना भी अतिक्रमण इन दुकानदारों की ओर से किया गया है उसको ध्वस्त किया जायेगा। आपको बतादें कि तिब्बती बाजार में दुकानदारों ने आवंटन से अधिक निर्माण किया है पिछले दिनों हाई कोर्ट ने आदेश जारी कर अतक्रिमण को हटाने का आदेश दिया था मगर कोर्ट के आदेश का अनुपालन ना किए जाने पर कोर्ट ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण व ईओ पालिका को नोटिस जारी कर कहा था कि क्यों ना आप पर अवमानना की कार्रवाई की जाए।