नैनीताल – बीटेक छात्रों को हाई कोर्ट ने दी राहत

0
182

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय के 40 छात्रों को हाई कोर्ट ने फिलहाल राहत दे दी है,हाई कोर्ट की एकलपीठ ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिए है कि सभी छात्रों को तीसरे सेमेस्टर की सुधार परीक्षा देने के साथ उनको बीटेक दूसरे सेमेस्टर में प्रवेश दें,कोर्ट ने पंतनगर विश्वविद्यालय के साथ अन्य पक्षकारों से पूरे मामले में अपना जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
आपको बता दे पंतनगर विश्वविद्यालय ने 70 छात्रों को बीटेक प्रथम वर्ष ये कहकर निकाल दिया था कि उन्होंने की वो दो से अधिक विषयों में फेल हैं। उनको दूसरे सत्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है साथ ही विश्वविद्यालय
ने कहा कि ना तो सुधार परीक्षा दे सकते है ना ही वो प्रवेश ले सकते हैं मगर उनको बीटेक के प्रथम वर्ष में प्रवेश नए सिरे से दिया जा सकता है। विश्वविद्यालय के इस फैसले को 40 छात्रों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी
कोर्ट ने आज इन छात्रों को अंतरिम राहत दे दी है।