कुरुक्षेत्र – अचानक आवारा गाय सामने आने से हुआ हादसा , तीन की मौत

0
355

कुरुक्षेत्र – बीती रात  जीटी रोड पर कुरुक्षेत्र फ्लाईओवर पर अचानक गाय सामने आने से ट्रक-ट्राले और कार में भीषण टक्कर हो गई , हादसे के बाद ट्रक व ट्राले में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए। मृतकों की शिनाख्त कार चालक अम्बाला के उद्योगपति गौतम गर्ग और ट्रक चालक करनाल के काछवा निवासी शेरसिंह के रूप में हुई है,  वहीं तीसरे की पहचान की जा रही थी  । कार सवार एक युवक जख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है l

हादसा कुरुक्षेत्र में जीटी रोड पर उमरी चौक के पास रात करीब 10 बजे हुआ। ट्राला पानीपत रिफाइनरी से कोयला लेकर अम्बाला के पास लालडू जा रहा था और साथ ही शराब से भरा ट्रक दिल्ली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई। इसे बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में चला गया और अम्बाला की तरफ जा रहे ट्राले से भिड गया और करनाल की तरफ से आ रही  गौतम की कार भी चपेट में आ गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया l
हादसे का पता चलते ही एसपी सुरेंद्र पाल सिंह, एसडीएम अनिल यादव, डीएसपी गुरमेल सिंह, एसएचओ निर्मल सिंह, संदीप कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य  शुरू किया गया l  टक्कर के बाद पहले कोयला से लदे ट्रॉले में आग लगी। इसके बाद शराब के ट्रक में भी आग लग गई। टक्कर से ट्रक से उछल कर शराब सड़क पर बिखर गई। इस शराब के कारण ही आग और भड़क गई। देखते ही देखते दोनों ट्रक जल गए।
राहगीरों की मदद से पुलिस और दमकल ने बचाव कार्य शुरू किया। अधिकतर शहरों के आसपास के गांवों के लोग काम का न रहने के बाद या नर पशु को आवारा सड़कों पर छोड़ देते हैं जिनकी वजह से इस तरह के हादसे होते हैं, क्योंकि नंदीशाला और गौशाला में भी पशुओं को लिमिट तक ही रखा जा सकेगा ऐसा कब तक चलेगा लोगों के पशुओं को सड़कों पर छोड़ने का सिलसिला तो बिना किसी सख्ती के बंद नहीं होगा l