नैनीताल – बाघों के शिकार मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव शपथ पत्र पेश कर जवाब दें : हाईकोर्ट

0
199
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – रामनगर कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों के शिकार के मामले में नैनीताल सख्त हो गया है, नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बाघों के शिकार के मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव से कल तक शपथ पत्र पेश कर विस्तृत जवाब देने के आदेश दिए है।
आपको बता दें  कि राज्य सभा सासंद अनिल बलुनी ने 2012 में बाघों के शिकार के मामले में नैनीताल  हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि वन गुजरो की मदद से बाहरी राज्य से शिकारी यहा आकर बाघों का शिकार कर रहे हैं और सरकार द्वारा  उनको रोकने के लिए कोई उचित कदम नही उठाए जा रहे हैं  साथ ही नेशनल पार्क के अन्दर जो वन गुजर जंगलो में निवास कर रहे हैं वो  बाघों के शिकार में शिकारियों  की मदद करते हैं l
साथ ही अनिल बलुनी ने याचिका में कहा था कि कार्बेट पार्क में जो लोग  बाघों का शिकार कर रहे हैं  उनमें बावरिया गिरोह समेंत कई बडे सरगना शामिल हैं  जो खुले आम जंगलो में बाघों का शिकार करते हैं और सरकार इनको रोकने  में और इन अपराधियों  को गिरफतार करने में नाकाम रही है, इन वन गुजरो को पार्क से हटाया जाए।