अलीगढ़ /आगरा – चलती ट्रेन में नहीं रुकने दी साँसें,पहले इटावा उसके बाद अलीगढ़ में उपलब्ध कराया दूसरा ऑक्सीजन सिलेंडर

0
632
रिपोर्ट -नसीम अहमद/ आगरा – आज सुबह के समय जीआरपी इटावा को मरीज के परिजनों द्वारा फोन से सूचना दी गई कि ट्रेन नं० 15483 महानंदा एक्सप्रेस में एक महिला मरीज़ शाहजहाँ खातून उम्र क़रीब 35 वर्ष निवासी मधेपुरा,बिहार अपने भाई शहनवाज़ हुसैन व पुत्री आफ़रीन के साथ दिल्ली एम्स ले जा रहे हैं ,जिनकी आँत सिकुड़ने के कारण उन्हें  ऑक्सीजन की मदद से उपचार हेतु दिल्ली ले जाया जा रहा है। उनका ऑक्सीजन सिलेंडेर ख़त्म हो गया है। मरीज़ को साँस लेने में बहुत तकलीफ़ हो रही है।
सूचना से पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा अभिषेक यादव को अवगत कराया गया। तत्काल पीआरओ सचिन कौशिक ने संज्ञान लिया गया तथा अपने स्तर से एक परिचित डॉक्टर की मदद लेकर निरीक्षक जीआरपी इटावा से सम्पर्क कर मरीज़ हेतु ट्रेन में ही  ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दी। जिससे मरीज़ को समय पर  ऑक्सीजन मिल गयी। लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं हुयी। उन्होंने टूँडला स्टेशन पर पहुँच कर दुबारा सचिन कौशिक को अवगत कराया कि हमारा सिलेंडर छोटा होने के कारण (2 लीटर) ख़त्म होने में है और हम दिल्ली तक नहीं पहुँच पाएँगे।सर आप एक सिलेंडर और दिलवा दीजिए।
सचिन कौशिक द्वारा प्रभारी निरीक्षक अलीगढ़ जंक्शन विजय सिंह को सूचना दी गयी और वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिनके प्रयास से दूसरे सिलेंडर की व्यवस्था हो गयी। लेकिन ट्रेन तक नहीं पहुँच पाए उससे पहले ट्रेन चल पड़ी। तुरंत चैन पुलिंग कर उस महिला मरीज़ को दूसरा सिलेंडर उपलब्ध कराया गया जिससे वह राहत महसूस करने लगी।
मरीज़ के परिजनों के साथ-साथ ट्रेन व प्लेट फ़ॉर्म पर मौजूद लोगों  ने  जीआरपी की जमकर तारीफ़ की और कहा अगर पुलिस इसी तरह अपने कार्यो को अंजाम देने लगे तो आम जनता के बीच पुलिस की खराब छवि को सुधारा जा सकता है.. इसके लिए बस जरूरत है पुलिस को  पीड़ित की पीड़ा को तसल्ली से सुनने की..l
आगरा के एस पी अभिषेक यादव ने बताया कि जी.आर.पी. अलीगढ़  के इंस्पेक्टर विजय सिंह और जी.आर.पी. आगरा के सिपाही सचिन कौशिक को इस नेक कार्य को करने के लिए सम्मानित किया जाएगा l बताया गया है कि सचिन कौशिक को लोग पहले भी सामाजिक कार्यों में बेहतरी के लिए जानते हैं l उनके द्वारा किए गए इस नेक काम की हर कोई चर्चा कर रहा है साथ ही मरीज के परिजन भी इन दोनों  को जी भर कर दुआएं दे रहें हैं  कि ऐसी मिसाल कहाँ … ..