कुल्लू (हि०प्र०) – मनिकरण घाटी की अव्यवस्थाओं को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
243

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – पार्वती वैली युवा समिति द्वारा मणिकरण घाटी की समस्याओं लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया  । ज्ञापन की पहली मांग भुंतर मणिकरण रोड़ में पिछले एक महीने में 2 बार टायरिंग की गई जो उखड़ गई पर उस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की गई। दूसरा, कसोल से 10 किलोमीटर दूर रसोल में गांव में स्थित मिडल स्कूल की हालत भी ठीक नहीं है। स्कूल में न तो अध्यापक ों के और न ही छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था है। स्कू ल में शौचालय की व्यवस्था के साथ और ब्लैकबोर्ड भीं ठीक नहीं  हैं। तीसरा,मलाणा गांव में लोग पानी की कमी से परेशान है, गांव में स्कूल तो है पर उसमे अध्यापकों की कमी के साथ साथ शौचालय भी नही हंै और साथ ही मलाणा की सडक़ की हालत ठीक नहंीं है। इस सडक़ का रखरखाव मलाणा प्रोजेक्ट द्वारा किया जाता है। वहीं पार्वती वैली युवा समिति के प्रधान विजेंद्र शर्मा ने कहा कि एडीएम कुल्लू ने उनकी उचित मांगों पर विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है और कहा कि हम काफ ी समय से इन समस्याओं से जूझ रहे हैं अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम चक्का जाम और आंदोलन करने के लिए तत्पर पर रहेंगें। वहीं मणिकरण घाटी के स्थानीय निवासी प्रेम कायस्था, राजेश, पिंकू भंडारी, यशपाल, सुरेंद्र ठाकुर का कहना कि पार्वती वैली युवा समिति बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर पार्वती वैली
युवा समिति के अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, महासचिव राकेश ठाकुर, सलाहकार सुभाष ठाकुर, सदस्य योगेश शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।