कुल्लू (हि०प्र०) – गाड़ागुशैणी से थुनाग के लिए बस सेवा आरंभ : गोविंद सिंह

0
353

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार देर शाम गाड़ागुशैणी के जिला स्तरीय मेले का समापन किया। समापन अवसर पर मेला मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से चहुुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। छोटे से कार्यकाल में ही प्रदेश सरकार ने कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जोकि आने वाले दिनों में प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे । गोविंद सिंह ने कहा कि मंडी जिला के सराज क्षेत्र और कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र का भौगोलिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बहुत गहरा रिश्ता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार इन दोनों क्षेत्रों में सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। गोविंद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद गाड़ागुशैण क्षेत्र से थुनाग के लिए एचआरटीसी की बस सेवा आरंभ की जाएगी। गाड़ागुशैण में मंडी व कुल्लू जिला की सीमा के दोनों तरफ  बड़े मैदान विकसित किए जाएंगे, ताकि इस दूरदराज क्षेत्र में खेलकूद, सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सवों का आयोजन बेहतर ढंग से किया जा सके। गोविंद सिंह ने स्थानीय लोगों से जंगलों को बचाने और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरे-भरे जंगल ही हिमाचल प्रदेश की शान हैं और इन्हें बचाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।