नैनीताल – मुख्य सचिव ने की पर्यावरणविदों के साथ बैठक

0
116

कान्तापाल/ नैनीताल – उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह आज नैनीताल दौरे पर थे जहाँ उन्होंने प्रशासन अकादमी में विभागीय अधिकारी और पर्यावरणविदों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने नैनीझील के गिरते जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि नैनीझील को कतई सूखने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को वर्षा जल को झील में लाने के लिए नालियों की सफाई कराने और अवरुद्ध हो चुके नालियों के निर्माण करने को भी कहा है। उत्पल सिंह ने सिचाई विभाग को योजना बनाने के लिए कहा है जिसमे शहर के घरों का स्वच्छ पानी जो सीवरेज में जा रहा है उससे भी नालों के माध्यम से झील में लाया जाएगा ताकि नैनीझील को पर्याप्त पानी मिल सके और सिवरेज भी ओवर फ्लो ना हो ।

मुख्य सचिव ने उत्तराखंड के गौमुख ग्लेशियर के समीप बनी कृतिम झील पर बोलते हुए कहा कि एक टीम को उस क्षेत्र के सर्वे के लिए भेजा जाएगा और खतरे की स्थिति दिखते ही उसपर कार्यवाही की जाएगी।