नैनीताल में स्ट्राबो पिक्सेल क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल बर्ड फेस्टविल का समापन

0
162
कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल में स्ट्राबो पिक्सेल क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नेशनल बर्ड फेस्टविल का समापन हो गया , इसका मुख्य उद्देश्य नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना है। बर्ड फेस्टिविल में स्थानीय लोगो को प्रशिक्षित भी किया गया। बर्ड फेस्टिविल में देश भर से नैनीताल पहुचे वन्यजीव प्रेमियों ने यहां पाई जाने वाले पंछियो को अपने कैमरे में कैद किया। वन विभाग द्वारा सभी पंछी प्रेमियो को पुरस्कृत किया गया।अपर प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन ने कहा वन विभाग इस तरह के और भी आयोजन स्थानीय स्तर पर कराएगा। ताकि स्थानीय पर्यटक स्थलो को बढ़ावा मिल सके। स्ट्राबो पिक्सेल क्लब राजस्थान से आई महिला वन्यजीव प्रेमी सुमन ने कहा नैनीताल में उन्हें जो बर्ड मिली वो उनके लिए बोनस होगी, साथ ही महिला फोटोग्राफर को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल की गई है।