नैनीताल में स्ट्राबो पिक्सेल क्लब द्वारा तीन दिवसीय बर्ड वॉचिंग का दीप जलाकर उद्घाटन

0
182
कान्तापाल/ नैनीताल-  नैनीताल में स्ट्राबो पिक्सेल क्लब द्वारा तीन दिवसीय बर्ड वॉचिंग का आज बॉटनीकल गार्डन में विधायक संजीव आर्य ने दीप जलाकर उद्घाटन किया, इसका मुख्य उद्देश्य नैनीताल व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देना है। बर्ड वॉचिंग में देश भर से नैनीताल पहुचे वन्यजीव प्रेमी यहां पाए जाने वाली 600 से ज्यादा पंछियो को कैमरे में कैद कर सकेंगे। स्ट्राबो पिक्सेल क्लब देश भर से आने वाले वन्यजीव प्रेमियों को नैनीताल जिले के सात ताल,नौकुचियाताल,और चाफी गांव में बर्ड वाचिंग कराएगे, वही विधायक संजीव आर्य ने कहा इस तरह के आयोजनों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में पर्यटन को बढ़ाने के लिए और भी संभावनाए तलाशी जाएगी। जिससे स्थानीय लोगो को भी रोजगार मिलेगा। आपको बता दें  नैनीताल और उसके आस पास करीब 600 से 700 तक पक्षीयो की प्रजातियों पाई जाती है, जो आमतौर पर कही अन्य जगह देखने को बहुत कम मिलती है।