नैनीताल – व्यापारी धरना आश्वासन के बाद समाप्त

0
161

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल शहर के मल्लीताल पंत पार्क से गुरुद्वारा पाथ वे तक हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लगे फड़ खोखे हटाने की मांग को लेकर आज व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा दिए गए आश्वासन पर अपना धरना समाप्त कर दिया है। आज सवेरे व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर जुलूस निकलाते हुए नगरपालिका परिसर में इकट्ठा हुए। यहां पर व्यापारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारे बाजी की जिसके बाद एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका ईओ ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए व्यापारियों के साथ बातचीत की और मामले का निस्तारण करते हुए फड़ खोखा व्यवसाइयों को हटा दिया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक के कहा कि फड़ खोखा लगने वाली जगहों में 1 पीएसी प्लाटून तैनात की जाएगी और फुटपाथ पर को पूर्ण तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

इस आश्वासन के बाद समस्त व्यापार मंडल और किशन नेगी, व्यापार मंडल ने अपना धरना खत्म करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर फड़ खोखा व्यवसाइयों को पंत पार्क में दुबारा विस्थापित किया गया तो व्यापार मंडल आंदोलन को उग्र करेगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। फिलहाल आज नैनीताल में सभी दुकाने बन्द रहेंगी।