पानीपत – समान काम समान वेतन की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ की बैठक

0
140

सुमित / पानीपत – सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले पानीपत के सभी विभागों के कर्मचारी नेताओ की एक कन्वेंसन पानीपत के भीम सैन सच्चर अस्पताल के पार्क में हुई जिसमे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगो के संबंध में कन्वेंसन के माध्यम से चेताया की उनकी समान काम समान वेतन की मांग जल्द नहीं मानी गई तो कर्मचारी यूनियन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेताओ ने जिला स्तर पर की जारी कन्वेंसन में सरकार विरोधी नारे बाजी कर सरकार को चेताया की जल्द उनकी मांगे मानी जाएँ। जब कर्मचारियों से हर रोज की हड़ताल से आम आदमी की परेशानी पर सवाल पूछा तो उनका कहना था कि कर्मचारी लगातार हड़ताल व् गेट मीटिंग करना उनकी मजबूरी है सुप्रीमकोर्ट ने पिछले दिनों दो  फैसले दिए एक समान काम समान वेतन को लेकर व् दूसरा हरियाणा को एसवाईएल के पानी को लेकर लेकिन एक फैसला कर्मचारियों से जुड़ा हे उसका ना तो सरकार कोई हल निकाल रही है और ना विपक्ष उनकी आवाज उठाता हे वह पानी के मुद्दे पर तो सरकार को घेरने की बात करता हे। वहीं कर्मचारी नेताओ का कहना है की आज सरकार सारे विभागों को तोड़ने पर उतारू है आज इस कन्वेंसन में सरकार के खिलाफ तीखे आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी।  सरकार विभागों का निजीकरण रोके घोषणा पत्र में किये गे वायदों को सरकार पूरा करे।