पानीपत फैक्ट्री फायर – 2 श्रमिकों का पाँच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

0
149

सुमित / पानीपत – शिवनगर के रिहायशी इलाके में भगवती एक्सपोर्ट फैक्ट्री में फंसे 2 श्रमिकों का पाँच दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया। शव तलाशने को प्रशासनिक टीम ने  रेस्क्यू आपरेशन कर कर क्षतिग्रस्त बिल्डिंग गिराने का काम लगभग 80 प्रतिशत पूरा कर लिया है. एक्सपोर्ट  फैक्ट्री में आज भी धुंआ व् आग निकल रही  हे  फैक्ट्री की तीन मंजिल बिल्डिंग आसपास के मकानों पर गिरने से तीन मकानों की बिल्डिंग पहले ही क्षतिग्रस्त हो गई थी कल के आपरेशन के दौरान फैक्ट्री के पीछे की और बने दो लेबर क्वार्टरों  नुक्सान पहुंचा उनकी छतें ढह गई । कमिश्नर नगर निगम व् एक्सन पीडब्ल्यूडी की टीम की देखरेख में लापता दो मजदूरों को खोजने का काम चल रहा है। लापता मजदूरों परिजन दिन रात मलबे में से मजदूरों की तलाश में साथ लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि शिवनगर स्थित एक्सपोर्ट फैक्ट्री लगभग 1200 वर्गगज में बनी हुई थी फैक्ट्री में 15 प्रवासी परिवार फैक्ट्री की तीसरी बिल्डिंग में रहते थे जो सभी सुरक्षित बाहर निकल आये थे। फैक्ट्री में ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से धागे के बोरे में आग लगी और फैलती चली गई थी पहली मंजिल पर फोर निडिल मशीन चला रहे यूपी के बदायूं जिले के रायपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र रामगुन पाठक और शामली जिले के दुल्ला खेड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय नंदू पुत्र राजपाल फैक्ट्री में फंसे रह गए जो अभी तक लापता है आज फैक्ट्री की बची बिल्डिंग के हिस्से को गिराया जा रहा है और मलबे में फसे मजदूरों की तलाश जारी है फैक्ट्री के मजदूरों में इस बात को लेकर रोष है की उनके साथियों का कोई अतापता नहीं। वही प्रशासनिक  कहना है कि फैक्ट्री जहां पर है मलबा निकालने व् तलाशने का एक ही रास्ता है वही से रास्ता बनाकर अंदर पहुँचने की कोशिश की जहां  पर लापता मजदूर काम कर रहे थे पांच जेसीबी व् हाइड्रा मशीने मलबे को हटाने में लगी हुईं है मलबा सीमेटिड और लौहयुक्त होने के कारण समय लग रहा है और रह रह कर मशीने भी जवाब दे रही है उन्हें भी साथ साथ रिपेयर कर सावधानी से काम किया जा रहा है क्योकि साथ बनी बिल्डिंगों में भी दरार आई हुई हैं इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।