नैनीताल – शेरवुड कालेंज में दर्शील सफारी ने बाल कलाकार अभिनय कर समा बांधा

0
507
कान्तापाल/ नैनीताल – सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के शेरवुड कालेंज में फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी ने अभिनय कर समा बांध दिया। शेरवुड कालेज में टू आॅनरेवल लूर्जस नाटक के मंचन पर अभिनय करने पहुचे दर्शील सफारी ने कहा इसमें वे विद्यार्थी का किरदार निभा रहे है नाटक मे दिखाया गया है कि सीखने की कोई उम्र नही होती नही होती। उड़ीसा के प्रो. अभिषेक की अग्रेजी में कमजोर हाती है जबकि उनकी तुलना में दर्शील की अग्रेजी काफी अच्छी होती है जिस कारण दर्शील अपने शिक्षक को टोकते रहता है इस तरह दोनों दोस्त बन जाते है। दर्शील सफारी ने कहा ये उनका सौभाग्य है कि उन्हे सदी के महानायक के कालेज में प्रतिभाग करने का मौका मिला है युवाओ को संदेश देत हुए दर्शील ने कहा वे अपना पूरा घ्यान पढाई में लगाएं । अपनी पढाई पूरी करने के बाद अपने आप में छिपी प्रतिभा का चयन करने के साथ ही अपने माता पिता की राय भी ले। माता पिता की राय उन्हे बुलंदियो तक ले जा सकती है।