नैनीताल – शौर्य दिवार का लोकार्पण

0
144

कान्तापाल/ नैनीताल  – नैनीताल डीएसबी परिसर में  मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने शौर्य दिवार का लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री कहा शौर्य दिवार में सेना में परमवीर चक्र प्राप्त सेनानियो के चित्रो के साथ उनका जीवन परिचय दिया गया है उन्होने कहा उत्तराखण्ड के 112 कालेजो में शौर्य दिवार बनाई गई है। एक सप्ताह के भीतर सभी कालेजो में शौर्य दिवारो का लोकापर्ण कर दिया जाएगा। ताकि विद्यालयो में आने वाले विद्यार्थी इन जाबाज सेनानियो बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

वही नैनीताल पहुचे उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा उच्चशिक्षा में 13 डिग्री कालेजो से 20-20 बच्चों को आई.एस एवं पीसीएस की कोचिग कराई जाएगी। जिन्हे सप्ताह में एक दिन डी.एम. एस.डी.एम इन विद्यार्थियो को कक्षा में पढाएगें। इसके बाद इन्ही बच्चों में 50 बच्चे चुनकर उन्हे सरकार देहरादून में संकल्प संस्था के माध्यम से आईएएस, पीसीएस की ट्रेनिंग कराएगी। उत्तराखण्ड में प्रतिभाओ की कमी नही है बस जरूरत उन्हे निखारने की है आने वाले 3-4 सालो में उत्तराखण्ड ऐसा पहला राज्य होगा जो सर्वाधिक आईएएस और पीसीएस देश को देगा।