नैनीताल – 12 किमी दूर से कुर्सी में लाए घायल मरीज को अस्पताल

0
150
रिपोर्ट- कान्ता पाल/ नैनीताल – आजादी के बाद से विकास की बाट जोह रहे ओखलकांडा ब्लॉक के सुनाकोट में मूलभूत सुविधाओ का आभाव है। सरकारे विकास के चाहे लाख दावे करें लेकिन धरातल में कुछ नजर नही आता। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री इस विधानसभा क्षेत्र में आकर स्वास्थ्य से जुड़ी सेवा का शुभारंभ कर चुके हैं लेकिन पहाड़ में सड़क और स्वास्थ सुविधा के अभाव में आज भी ग्राम वासियों की जान जोखिम में हर वक्त बनी रहती है नैनीताल के ओखल कांडा ब्लॉक के सुना कोट गांव में खेत में पत्थर गिरने से घायल व्यक्ति को सुबह 4:00 बजे पैदल 12 कि मी कंधे में रखकर ग्रामीणों ने कोचला कोट मोटर मार्ग पर पहुंचाया तब जाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। दिन के समय 66 वर्षीय केशव दत्त खेत में काम कर रहे थे पत्थर गिरने से वह घायल हो गए जिसके बाद रात भर दर्द के कारण पीड़ित व्यक्ति को  ग्रामीणों द्वारा सुबह के समय कुर्सी में बाध कर 12 किलोमीटर पैदल कंधे में बैठाकर नदी पार कर संकरी रास्तों से होकर घायल को कुर्सी में लाना पड़ा। ग्रामीणो ने ऊंचे-नीचे पहाड़ पतली पगडंडियों  में जान जोखिम में डालते हुए ग्रामीणों ने जैसे-तैसे पीड़ित ग्रामीण को मुख्य सड़क पर पहुंचा है जहां से उन्हें हल्द्वानी अस्पताल के लिए गाड़ी में बैठाकर भेजा गया वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओखल कांडा के दूर दराज गाँवो में आज तक सड़क स्वास्थ्य पानी बिजली और शिक्षा से वंचित है जबकि गांव के कुछ दूरी पर विधायक का गांव भी है लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पाए। मदन सिंह नोलिया, स्थानीय निवासी ने बताया कि सरकारों की उदासीनता के चलते पहाड़ो में आज भी दूर दराज के गामीण आदीवासी जीवन जीने को मजबूर है।