करनाल – पुलिस ने सदर बाजार में उत्पात मचाने वाले और प्रोपर्टी डीलर गोली कांड में आरोपी गिरफ्तार किए

0
760
करनाल – करनाल की इन्द्रा कालोनी सदर बाजार में कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा एक घर में घुसकर मारपीट करने और गलियों में खड़े वाहनों मोटर साईकिलों, आटो व कारों इत्यादि को तोड़ने मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l
 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से सदर बाजार चौकी इन्चार्ज ए.एस.आई. जयनारायण को डयूटी के दौरान लापरवाही के कारण लाईन हाजिर कर दिया गया व प्रबंधक थाना मोहनलाल को मामले में तत्परता से कार्यवाही करके आरोपियों को गिरफतार करने के आदेश दिए।
 निरीक्षक मोहन लाल व उनकी टीम द्वारा मनोज कुमार पुत्र मदनलाल वासी इन्द्रा कालोनी सदर बाजार करनाल की शिकायत पर थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0-1093/05.09.18 धारा 148,149,307,323,324,379-ए,427,452,506 भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपी मोनु, विकास उर्फ गंजा,  तरूण उर्फ तन्नु, अजय उर्फ छिकमा,  आषीष,  सौरभ, साहिल,  गोल्डी उर्फ काणा,  गौरू,  सन्नी भगता,  राहुल उर्फ गिल्ली,  सुरज, अमन,  अनुप व  अमन करनाल निवासी और 10/15 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया था ।
पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल उर्फ गिल्ली पुत्र राजकुमार वासी दारबी लेन सदर बाजार करनाल को सदर बाजार करनाल के क्षेत्र से गिरफतार कर लिया गया, जिसके कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गए डंडे भी बरामद किए गए। जिसे अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के संबंध में पुछताछ की जाएगी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप-पुलिस अधीक्षक शहर बलजिन्द्र सिंह ने बीती रात सदर बाजार में हुई घटना को समाज के विरूध बताया है। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को शिवकालोनी करनाल में स्थित एक प्रापर्टी डीलर के आफिस में कुछ लोगों ने घुसकर फायरिंग कर दी थी ।, जिससे प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण गोली लगने के कारण बेहोश हो गया और अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है।
इस मामले में पुलिस टीम ने  रेलवे स्टेशन के पास रामनगर से तीन आरोपियों  रमेष उर्फ चिंगारी पुत्र रघुनाथ वासी रामनगर करनाल,  सागर पुत्र रामदिया वासी रामनगर और  गौरी पुत्र बनारसी दास वासी रामनगर  को गिरफतार कर लिया है ।  पुलिस  द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल 12 बौर मौके पर ही बरामद की गई। जो आज ही तीनों आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और दौराने रिमांड उनके अन्य साथियों व वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।